M.M. Husain वर्ष 2002 से एडवोकेट और सोशल एक्टिविस्ट के रूप में कार्यरत |
मेरा संदेश मेरा उद्देश्य
मुश्किलें सुलझाकर समाज के पिछड़े, बेसहारा, समस्याग्रस्त, सुविधाविहीन, उत्पीड़न, हिंसा, के शिकार लोगों के हितों एवं संवैधानिक-अधिकारों की रक्षा करना और चेहरे पर मुस्कान लाना ताकि हम गर्व से कह सकें- सत्य की ही जीत होती है।
मेरी सोच मेरा विचार
सरकारी अधिकारियों की प्रशासनिक व्यस्तता, अनुपस्थिति, जनसमस्याओं का बढ़ता बोझ, व समय अभाव के कारण सुनवाई न होने से निराश लौटते फरियादियों को देखकर व किसी न किसी के प्रभाव में आकर समस्याओं को लंबित रखना या उनका सही निस्तारण न करना। तनहा, बेसहारा, पीड़ित को समय से न्याय न मिल पाने की पीड़ा देखकर मेरे मन में विचार आया कि एक ऐसा त्वरित माध्यम होना चाहिए जो पब्लिक-ब्यूरोक्रेट-गवर्नमेंट के बीच समन्वयक का काम करे व समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराये। मेरे इसी सोच से पैदा हुआ-www.publicproblems.in